अहमद खान को उचित सम्मान न मिलने से नाराज हैं फुटबॉल खिलाड़ी

अहमद खानकोलकाता। भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व खिलाड़ी अरुण घोष और सुकुमार समाजपति ने मंगलवार को दो बार के ओलम्पिक खिलाड़ी और दिग्गज फुटबाल क्लब ईस्ट बंगाल के खिलाड़ी अहमद खान को याद करते हुए कहा कि उन्हें पद्म श्री अवार्ड या कम से कम अर्जुन अवार्ड तो मिलना चाहिए। अहमद का हाल ही में निधन हो गया था।

कोलंबो टी-20 : अपराजित रहते हुए स्वदेश लौटना चाहेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम के पूर्व डिफेंडर घोष ने कहा, “अहमद खान जैसे खिलाड़ी को कभी पद्मश्री या अर्जुन अवार्ड क्यों नहीं मिला।

घोष ने यह बात ईस्ट बंगाल द्वारा खान को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान कही।

खान ने लंदन ओलम्पिक-1948 और हेलसिंकी ओलम्पिक-1952 में भारतीय फुटबाल टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

उन्होंने कहा, “वह किस तरह के खिलाड़ी थे इस पर मैं काफी देर तक बोल सकता हूं। वह महान फुटबाल खिलाड़ी थे, लेकिन हमने जो देखा वो ये था कि वह महान खिलाड़ियों से साथ रहने के बाद भी जमीन से जुड़े थे।”

घोष ने कहा, “अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) और भारतीय फुटबाल संघ (आईएफए, बंगाल में फुटबाल की देखरेख करने वाली संस्था) ने क्यों अभी तक उनका नाम आगे नहीं किया, मैं नहीं जानता।”

वनडे रैंकिंग : प्वाइंट के मामले में कोहली ने की सचिन की बराबरी

समाजपति ने कहा, “बासुश्री (दक्षिण कोलकाता का सिनेमाघर) उनकी पसंदीदा जगह थी। उन्हें ताश खेलने और खाने का शौक था। वह साधारण इंसान थे। अहमद खान देश की धरोहर थे और मेरा मानना है कि फुटबाल प्रशासकों ने उन्हें वो सम्मान नहीं दिया जिसके वो हकदार थे।”

LIVE TV