अस्पताल में अग्निकांड : ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया इस्तीफा

अस्पताल में अग्निकांडभुवनेश्वर| ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री अतनु सब्यसाची नायक ने अस्पताल में अग्निकांड के मद्देनजर शुक्रवार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया। एसयूएम अस्पताल में अग्निकांड में अबतक 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, “स्वास्थ्य मंत्री ने मुझे त्यागपत्र भेजा है। उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है। मैंने इसे स्वीकार कर लिया है और इसे राज्यपाल के पास भेज दिया है।”

नायक इंस्टीट्यट ऑफ मेडिकल साइंसेस और एसयूएम हॉस्पिटल के मालिक मनोज नायक के साथ कथित संपर्क के लिए दबाव में थे।

अतनु की पत्नी नायक के एक कॉलेज में व्याख्याता हैं। नायक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

विपक्षी पार्टियां मुख्यमंत्री पर दबाव बना रही थीं कि एसयूएम अस्पताल के मालिक के साथ कथित संपर्को के लिए वह अतनु को बर्खास्त कर दें।

अतनु राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की बिगड़ती दशा को लेकर काफी समय से निशाने पर रहे हैं।

पिछले वर्ष अगस्त में सरकार द्वारा कटक में संचालित शिशु भवन में 70 नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी। उसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अस्पताल का दौरा किया था।

उसके बाद अगस्त में ही दाना माझी का वीडियो सामने आया था, जब वह अपनी पत्नी का शव कंधे पर लेकन 10 किलोमीटर गया था, क्योंकि उसे कालाहांडी जिले में उसके गांव में एंबुलेंस देने से इंकार कर दिया गया था।

स्वास्थ्य विभाग की नाकामी एक बार फिर तब सामने आई थी, जब जापानी दिमागी बुखार में मल्कानगिरी जिले में 60 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी।

LIVE TV