अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी’ को तो काफी लोगों ने देखा है। पर दिल्ली पुलिस की असली मर्दानी सीमा ढाका की बहादुरी की कहानी अब वेब सीरीज के रूप में देखने को मिलेगी। इन्होनें 76 गुमशुदा और ट्रैफिकिंग के शिकार बनने वाले बच्चों को ढूंढकर अपने परिवार तक पहुंचाया था। सीमा को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर हेड कांस्टेबल से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) बना दिया गया है। दिल्ली समयपुर बादली पुलिस स्टेशन में तैनात सीमा ये प्रमोशन पाने वाली दिल्ली पुलिस की पहली पुलिसकर्मी हैं।

सीमा के साहस को देख कर महानायक अमिताभ बच्चन ने प्रभावित होते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘सीमा की जिंदगी प्रेरक है। उसकी प्रेरक ज़िंदगी पर फिल्म बननी चाहिए।’ सुपर कॉप सीमा की जिंदगी पर बायोपिक जल्द ही बनने जा रही है। एब्सोल्यूट बिंज एंटरटेनमेंट ने वेब सीरीज बनाने के लिए राइट्स लिए हैं।

सीमा ढाका ने एक अखबार में बातचीत करते हुए बताया कि, ‘मुझे हमेश से चैलेंज फेस करना पसंद है। मैं ऐसे गाँव से आई हूँ, जहां लड़कियों को बाहर जाने में पाबंदी थी। वहां से निकालकर मैं दिल्ली पुलिस में आई। जब मुझे पता चला कि बच्चों को रेस्क्यू करने के लिए डिपार्ट्मन्ट में टीम बन रही है। तब मैंने अपने सीनियर से कहा मैं इस टास्क को करना चाहती हूँ। मैं हेड कांस्टेबल थी और महिला। बहुत मुश्किल था, लेकिन मैंने इस चुनौती को स्वीकार कर लिया। अगस्त में कोरोना पाज़िटिव हो गई। 10 दिन रेस्ट के बाद 12 अगस्त जन्माष्टमी के दिन से मैंने अपने टास्क को शुरू किया। उस दिन मेरा उपवास भी था।

सीमा आगे कहती हैं, ‘ पहले दिन की मेहनत के बाद जब पहले बच्चे को ढूंढा और उनके पेरेंट्स को सौंपा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। मैं इमोशनल हो गई थी। मैं भी एक बेटे की मां हूँ। मुझे बच्चे के माता-पिता से आशीर्वाद मिला और मेरा हौसला बढ़ा। मैंने एक साल में 50 बच्चों को ढूँढने के कठिन टास्क को 75 दिन में 76 बच्चों को ढूंढा। इसके लिए डिपार्टमेंट ने मुझे आउट ऑफ पहले दिन की मेहनत के बाद जब पहले बच्चे को ढूंढा और उनके पेरेंट्स को सौंपा तो उनकी खुशी का ठिकाना देकर हेड कांस्टेबल से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बना दिया। मैंने जिस दिन यह सुना कि अमिताभ बच्चन सर ने मेरे बारे में सोशल मीडिया पर लिखा है। तब मैंने जैसे ही ट्विटर देखा तो यह बात मेरे लिए सपने से कम नहीं थी। आज भी मुझे यकीन नहीं होता कि सर ने मेरे लिए और दिल्ली पुलिस के लिए ट्वीट किया। उनका बहुत-बहुत धन्यवाद उन्होनें मेरे काम को एप्रीशिएट किया है।