बिजनौर: दंपत्ति मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लोगों को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हत्या प्रॉपर्टी को पाने के लिए की गई थी। उधर मृतक के इस हत्या में शामिल एक महिला से अवैध संबंध भी थे। महिला ने अपने बेटे और दो साथियों के साथ मिलकर प्रॉपर्टी के लालच में पति और पत्नी दोनों की हत्या करके उनके शव को अपने मकान के घेर में 11 दिन पहले कार से ले जाकर मिट्टी के नीचे दाब दिया था। पुलिस ने सर्विलांस के जरिए इस घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को आज जेल भेज दिया है।

थाना कोतवाली शहर के शिवलोक कॉलोनी के रहने वाले राजेश कुमार व उनकी पत्नी बबीता 28 फरवरी से गायब थे। मृतक बबीता के भाई मनोज कुमार ने अपनी बहन और जीजा की गुमशुदगी बिजनौर थाना कोतवाली शहर में 28 फरवरी को दर्ज कराई थी। जिसके बाद से पुलिस लगातार पति-पत्नी की तलाश में जुटी हुई थी। उधर सर्विलांस के जरिए पता चला कि इस हत्या में कोई और नहीं बल्कि मृतिका बबीता की खासम खास सहेली रोमा शामिल है। जब पुलिस ने रोमा और उसके बेटे तुषार और साथी मुकेश और मोंटी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो रोमा ने सब कुछ उगलते हुए बताया कि उसका मृतक राजेश कुमार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। साथ ही प्रॉपर्टी के लालच को लेकर मुकेश मोंटी ने रोमा के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी।
एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने हत्या की साजिश रचने वाले चारों लोगों को गिरफ्तार करके इस हत्या का खुलासा किया है। एसपी ने बताया कि प्रॉपर्टी के लालच में आकर रोमा ने अपने साथी मुकेश मोंटी और अपने बेटे तुषार के साथ मिलकर पति पत्नी की हत्या करके उनके शव को अपने गांव हमीदपुर के मकान में मिट्टी डालकर दबाया था इस हत्या को लेकर पुलिस ने चारों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
(इनपुट- महेंद्र सिंह, बिजनौर)