अवैध शिकार के आरोप में पकड़े गए रंधावा, हिरण की खाल बरामद

लखनऊ। भारत के अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ खिलाड़ी ज्योति सिंह रंधावा को उत्तर प्रदेश वन विभाग ने बुधवार को बहराइच जिले के कटरानीघाट वन्यजीव अभ्यारण में अवैध शिकार के आरोप में गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी के मुताबिक, रंधावा और उनके दोस्त महेश वीराजदार को मोतीपुर रैंज में जंगली सुअर और चीतल का शिकार करते हुए पकड़ा गया।

इन दोनों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि इन दोनों को जेल भेज दिया गया है।

मोतीपुर में इन दोनों को वन पुलिस ने पकड़ा था। यह दोनों जानवरों का शिकार करने की कोशिश कर रहे थे। इनके वाहन से हिरण की खाल और राइफल बरामद हुई है।

मुखबिर की सूचना पर पकड़ी गई करोड़ों की चरस, 2 तस्कर गिरफ्तार

फील्ड डायरेक्टर रमेश पांडे ने इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

रंधावा बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगधा सिंह के पूर्व पति हैं जबकि महेश पूर्व सेना कप्तान हैं जो महाराष्ट्र में रहते हैं।

LIVE TV