अवैध शराब पर रोक लगाने व आरोपितों की गिरफ्तारी लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को संयुक्त आबकारी आयुक्त कार्यालय पर अवैध शराब के धन्धे पर रोक लगाने व आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया। साथ ही जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार का घेराव कर ज्ञापन दिया।

12 बजे पहुंचे कार्यकर्ता

करीब 12 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व में संयुक्त आबकारी कार्यालय पहुंचे। अपनी मांग को लेकर नारेबाजी कर हंगामा किया। प्रदर्शन कर धरना दिया। उनका कहना था कि मेरठ जनपद के मीरपुर जखेड़ा गांव व बागपत जिले के चमरावल गाँव मे अवैध शराब से लोगों की मौत को आबकारी व पुलिस विभाग द्वारा अभी तक रिपोर्ट दर्ज न करना विभागों की उदासीनता को दिखाता हैं।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने आबकारी अधिकारी से कहा कि वर्ष 2018 से अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिये धारा 60 क बनाई गई थी। विभाग बताए की अब तक इस धारा के तहत कितने स्थानों पर छापमारी की। कितने लोगो को इस धारा के अन्तर्गत जेल भेजा गया है।

अवैध शराब पर चुप क्यों

जिले में अनेक स्थानों पर हरियाणा से शराब का व्यापार फल फूल रहा है, लेकिन विभाग चुप हैं। इससे पूर्व सभी कार्यकर्त्ता पहले शर्मा स्मारक पर एकञ हुए। वहां से सभी कार्यकर्ता हाथों में अवैध शराब बन्द करो, शराब बेचने वालों को गिरफ्तार करो आदि स्लोगन लगी तख्तियां लिये हुये थे।

कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद, मौत के सौदागरों को गिरफ्तार करो, शराब की तस्करी बन्द करो के नारे लगा रहे थे।

जल्द बड़ा आंदोलन करेंगे

कांग्रेस पार्टी के कार्यर्ताओं के अनुसार अगर अवैध शराब की बिक्री बंद नहीं होती तो कांग्रेस पार्टी जल्द बड़ा जन आन्दोलन करेगी ।

यह रहे शामिल

प्रदर्शन करने वालो में जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, शहर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी, मोनिंदर सूद बाल्मीकि, प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर,जगदीश शर्मा बबिता गुजर्र,सलीम खान,नवनीत नागर, आशा राम,तेजपाल सिह,मतीन रजी संजय कटारिया गोलू भाई रविन्द्र सिंह,एनएसयूआई के अध्यक्ष रोहित राणा,राकेश कुशवाहा,ऋषभ शर्मा,अरुण त्यागी नईम राणा, रोबिन नाथ गोलु,सुशांत त्यागी हर्ष ढाका, हरीश त्यागी,अनिल शर्मा,अखिल कौशिक आदि शामिल थे।

LIVE TV