अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार, 58 लाख रुपये बरामद

मुजफ्फरपुर। बिहार की राजधानी पटना से विशेष पुलिस टीम ने अवैध शराब से जुड़े एक बड़े कारोबारी मोहित जैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 58 लाख 60 हजार रुपये बरामद किए हैं। मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विवेक कुमार ने मंगलवार को बताया कि पटना के एक्जीबिशन रोड इलाके से सोमवार रात पुलिस ने मोहित जैन को गिरफ्तार किया है। मोहित के घर से बैग में भरे 58.60 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।

अवैध शराब

उन्होंने बताया कि रविवार की रात मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक मिनी ट्रक से 492 कार्टन शराब जब्त की गई थी, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में सरैया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें मोहित जैन सहित 14 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस मोहित जैन से पूछताछ कर रही है। उन्होंने दावा किया कि इस अंतर्राज्यीय गिरोह में कई राज्य के लोग शामिल हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छोपमारी कर रही है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में अप्रैल महीने से पूर्ण शराबबंदी लागू है।

LIVE TV