अवैध तमंचा देखते समय युवक को लगी गोली, गंभीर हालत में कराया गया भर्ती

REPORT:- संभल/मुज़म्मिल दानिश

जनपद संभल के सदर कोतवाली इलाके में एक युवक द्वारा दूसरे युवक को अवैध तमंचा दिखाते समय अचानक दूसरे युवक को गोली लग गई। गोली लगने से घायल युवक ने तमंचे की बट मारकर दूसरे युवक को घायल कर दिया। दोनों ही घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ के साथ ही कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही गोली लगने से घायल एक युवक को हायर सेंटर रैफर कर दिया है।

युवक घायल

दरअसल संभल सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला नई सराय निवासी ताहिर ने अपने ही दोस्त सुलेमान को शुक्रवार रात को फोन कर अपने खेत पर बुला लिया जहां सुलेमान भी अपनी दोस्त ताहिर से मिलने के लिए खेत पर पहुंच गया।ताहिर ने अपने दोस्त सुलेमान को एक अवैध तमंचा दिखाया तभी अवैध तमंचा देखते समय सुलेमान के पेट में गोली लग गई और सुलेमान गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गया।

सुलेमान इससे पहले कि कुछ समझ पाता उसने भी आनन-फानन में ताहिर से तमंचा छीनकर उसके सर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया जहां दोनों युवक मौके पर घायल हो गए। घायल हालत में दोनों युवक किसी तरह जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी तो कोतवाली पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंचकर पड़ताल में जुट गई।

आरोपों के घेरे में नगर निगम के टैक्स विभाग के कर्मचारी, नगर आयुक्त ने भी माना हो गयी गलती

घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को मिली तो कुछ ही देर में अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जयसवाल और सीओ डॉ कृष्णकांत सरोज भी जिला अस्पताल पहुंच गए और घायलों से घटना की जानकारी ली। जिसके बाद दोनों ही घायल युवकों को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। लेकिन कोतवाली पुलिस अब इस मामले में अवैध तमंचा की बात सामने आने पर तमंचे की तलाश में जुट गई है।

इसी के साथ कोतवाली पुलिस इस मामले की भी जांच पड़ताल कर रही है कि अवैध तमंचा आखिर क्यों और कहां से लाया गया था जिस कारण ताहिर ने सुलेमान को वह अवैध तमंचा दिखाया और फिर इस घटना से सामना हुआ।

LIVE TV