अगर आपकी सूंघने की क्षमता में हो रही है कमी तो हो जाएं सावधान!

अल्जाइमर रोगअगर कोई नींबू और पेट्रोल के सुगंध में अंतर को नहीं पहचान पाता तो उसमें अल्जाइमर रोग विकसित होने का खतरा है, एक नए शोध में यह जानकारी दी गई है। यह माना जाता है कि अल्जाइमर रोग के लक्षण दिखने के 20 साल पहले से ही दिमाग को क्षति पहुंचाने लगता है। वैज्ञानिक इस रोग का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं, ताकि इसका समय रहते इलाज ढूंढा जा सके।

जनरल न्यूरोलॉजी में प्रकाशित इस अध्ययन में बताया गया है कि इस रोग की पहचान सूंघने की साधारण जांच के जरिए की जा सकती है।

वसायुक्त यकृत से लंबे समय में यकृत कैंसर का डर

मैकगिल विश्वविद्यालय के शोधकर्ता जॉन ब्रेटनर ने कहा, “इस क्षेत्र में किए गए सभी तरह से शोधों के बावजूद अल्जाइमर रोग का प्रभावी इलाज अभी तक ढूंढा नहीं जा सका है।”

ब्रेटनर ने कहा, “लेकिन अगर हम इस रोग के लक्षणों को पांच साल तक रोकने में भी कामयाब हो जाएं तो इस रोग से होनेवाली हानि 50 फीसदी तक कम हो सकती है।”

इस घरेलू उपाय को अपनाने से रात भर में ही मिलेगी मुंहासों से निजात

शोध की प्रथम लेखिका और मैकगिल विश्वविद्यालय की डॉक्टोरल छात्रा मैरी-एलीसे लाफैले-मैग्नम ने बताया, “यह पहली बार हुआ कि कोई गंध की क्षमता से अनुवांशिक लक्षणों को पहचान पाया हो, जोकि बीमारी के शुरू होने का संकेत है।”

उन्होंने कहा, “पिछले 30 से ज्यादा सालों में वैज्ञानिकों ने स्मृति लोप और मरीजों के सूंघने की क्षमता में कमी का संबंध जोड़ पाने में सक्षम हुए हैं।”

LIVE TV