नोटबंदी के कारण तीसरी तिमाही में विकास दर 7 फीसदी
नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी का मामूली प्रभाव देखने को मिला है और दिसंबर में समाप्त मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर घटकर सात फीसदी रही।
यह भी पढ़ें :- अभी अभी : लीक हुई बड़ी खबर, भाजपा का यह चेहरा होगा यूपी का अगला मुख्यमंत्री!
मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दूसरी तिमाही में विकास दर 7.3 फीसदी थी। तीसरी तिमाही की जीडीपी 30.28 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। मंगलवार को जारी इन आंकड़ों के बाद नोटबंदी के बाद से लगाए जा रहे तमाम कयासों पर भी विराम लग गया है। बता दें कि दिसंबर में समाप्त मौजूदा वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर घटकर सात फीसदी रही। तमाम संभावनाओं को दरकिनार कर जीडीपी में मामूली ही प्रभाव देखने को मिला।