मोबाइल नेटवर्क दे गया गच्चा तो पेड़ पर चढ़ गए केंद्रीय मंत्री

अर्जुनराम मेघवालबीकानेर। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को आज उस समय बड़ी ही अजीबो-गरीब स्थिति का सामना करना पड़ गया, जब ग्रामीणों की समस्‍या दूर करने के सिलसिले में उन्‍हें फोन पर एक अधिकारी से बात करनी थी लेकिन मोबाइल नेटवर्क ने धोखा दे दिया । जिसके बाद मोबाइल पर बात करने के उन्‍हें पेड़ पर सीढ़ी लगाकर चढ़ना पड़ा। यह वाक्‍या है राजस्‍थान जिले के 85 किलोमीटर दूर धोलिया गांव का जहां मंत्री जी जनसुनवाई के लिए गए थे।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री ग्रामीणों के बीच उनकी समस्याओं को सुनने पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों की किसी समस्या के समाधान के लिए उन्हें फोन पर बात करनी चाही लेकिन गांव में मोबाइल नेटवर्क नहीं मिला। ऐसे में ग्रामीणों के बीच ही वे एक पड़े पर सीढ़ी लगा चढ़े और बात की।

इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की अन्य समस्याओं के साथ ही मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत को भी दूर करने की बात कही और कहा कि तीन माह के गांव में बीएसएनएल का टॉवर लग जाने का आश्‍वासन दिया।

अपने इस दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने पर ग्रामीणों के लिए आठ बड़ी घोषणाएं भी की । इनमें गांव में तीन किमी सड़क निर्माण, आरओ प्लांट लगवाना, बिजली लाइन को श्रीडूंगरगढ़ से सीधे लाना, स्कूल का 10वीं तक क्रमोन्नत करना, सामुदायिक भवन निर्माण, नर्स की नियुक्ति और उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति का भरोसा दिलाना।

LIVE TV