अरविंद केजरीवाल की मोदी को चुनौती, आप लड़ेगी गुजरात विधानसभा चुनाव

अरविंद केजरीवालनई दिल्ली। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल हमेशा से ही केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लेते रहे हैं। लेकिन अब केजरीवाल ने मोदी के गढ़ में घुसकर उन्‍हें चुनौती देने का फैसला कर लिया है। दरअसल आम आदमी पार्टी अगले साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है।

अरविंद केजरीवाल करेंगे ऐलान

इसको लेकर केजरीवाल नौ और 10 जुलाई को गुजरात जाकर इसकी औपचारिक घोषणा भी करेंगे। आम आदमी पार्टी के उच्चस्चरीय सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल और उनकी पार्टी का मानना है कि आनंदीबेन पटेल के नेतृत्व में बीजेपी सरकार गुजरात में कमजोर हो गई है। वहीं फिलहाल कांग्रेस किसी भी तरह से बीजेपी का सामना करने लायक नहीं है। इसलिए केजरीवाल ने मोदी में गढ़ में जाकर उनको टक्‍कर देने की तैयारी कर ली है।

बीते दिनों केजरीवाल ने गुजरात में हुए पाटीदार आंदोलन को अपना समर्थन दिया था। उन्होंने गुजरात सरकार की ओर से हार्दिक पटेल को गिरफ्तार कर लिए जाने का विरोध भी किया था। ऐसे में आप नेता इस हालात का फायदा उठाने की पूरी तैयारी में हैं। इसलिए अगले महीने केजरीवाल गुजरात की यात्रा करेंगे।

अपनी इस चुनावी यात्रा की शुरुआत वह नौ जुलाई को सोमनाथ मंदिर जाकर करेंगे। बताया जा रहा है कि केजरीवाल की इस यात्रा का आयोजन पार्टी यूनिट ने नहीं बल्कि कारोबारी समूहों ने किया है।

केजरीवाल और उनकी पार्टी के लिए अगला साल यानी 2017 चुनावी तौर पर बहुत ही निर्णायक होने वाला है। पार्टी दिल्ली के बाद पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर चुकी है। वहीं अब पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है।

LIVE TV