रामलला के दरबार में आज हाजिर होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, अयोध्या का पहला दौरा

अयोध्यालखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद पहली बार अयोध्या का दौरा कर रहे हैं। साल 2002 के बाद ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि यूपी का सीएम अयोध्या का दौरा करे। जाहिर है कि मुख्यमंत्री के इस दौरे पर लोगों की नजरें तो हैं ही साथ ही सियासी हलकों में भी हलचल तेज है। मगर अयोध्या से योगी आदित्यनाथ का रिश्ता खास रहा है।

सीएम योगी के लिए अयोध्या है खास

उत्तर प्रदेश के मुखिया जब अयोध्या की पावन धरती पर कदम रखेंगे तो सिर्फ एक शासक के रूप में नहीं बल्कि बतौर रामभक्त भी। लखनऊ से कुछ 110 किलोमीटर दूर राम की नगरी रह-रह कर बीजेपी के सियासी एजेंडे पर हावी रही है। इस दौरे की टाइमिंग भी संकेतात्मक है। जब एक दिन पहले ही बीजेपी के पुराने सितारे आडवाणी और जोशी लखनऊ की सीबीआई की स्पेशल अदालत में हाजिर हुए। ये पहली बार नहीं है जब योगी आदित्यनाथ अयोध्या जा रहे हैं। इससे पहले वो अपने गुरू और गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ के साथ अयोध्या आ चुके हैं।

महंत अवैद्यनाथ के दिगंबर अखाड़े के महंत रामचन्द्र परमहंस के साथ बेहद अच्छे संबंध थे। रामचन्द्र परमहंस राम जन्मभूमि न्यास के पहले अध्यक्ष भी थे। ये न्यास भव्य मन्दिर के निर्माण के लिए गठित किया गया था। महंत अवैद्यनाथ खुद इसके सदस्य भी रहे हैं।

LIVE TV