अमेरिकी सेना के 250 जवान ‘युद्ध अभ्यास-20’ के लिये पहुंचे भारत

शनिवार को राजस्थान के सूरतगढ़ स्थित भारतीय वायुसेना कार्यालय पहुंचा। अमेरिकी सेना का एक दल । यह दल भारत और अमेरिकी सेना के 16वें संयुक्त सैन्य अभ्यास में शिरकत करने पहुंचा है। यह संयुक्त युद्ध अभ्यास 8 फरवरी से शुरू होकर 21 फरवरी तक चलेगा।इस संयुक्त अभ्यास का आयोजन दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग के तहत किया जाता है।

भारतीय सेना की दक्षिण पश्चिम कमांड ने एक ट्वीट में अमेरिकी सैन्य दल के आगमन की जानकारी दी। साथ ही बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल को पूरा करने के बाद अमेरिकी सैन्य दल को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज स्थित फॉरेन ट्रेनिंग नॉड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

भारत-पाकिस्तान सीमा के पास आयोजित होने वाले इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का उद्देश्य सांस्कृतिक आदान-प्रदान के जरिये दोनों सेनाओं के बीच अंतर-संचालन क्षमता और सहयोग को बढ़ाना है. यह अभ्यास संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के तहत आतंकवाद-रोधी अभियानों पर भी ध्यान केंद्रित करेगा.

LIVE TV