जानिए…क्लिंटन ने क्यों पूछा, कौन हैं अमिताभ बच्चन

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावनई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की लीक हुई ई-मेल से सनसनी मच गई है । उनकी लीक हुईं ई-मेल में से एक मेल का कनेक्शन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से भी। हिलेरी अपली इस मेल में अमिताभ बच्चन के प्रति अपनी रूचि दिखाती नजर आ रही हैं।

विदेशी मीडिया में चर्चा का विषय बने हिलेरी की लीक हुई इस ई-मेल में से एक ई-मेल की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया गया है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस ई-मेल की तस्वीर में हिलेरी क्लिंटन अपनी पाकिस्तान मूल की असिस्टेंट हुमा आबेदीन से अमिताभ बच्चन के बारे में पूछती नजर आ रही हैं।

https://twitter.com/jdelreal/status/794267995333918725?ref_src=twsrc%5Etfw

16 जुलाई, 2011 की इस ई-मेल में हिलेरी अपनी असिस्टेंट हुमा से पूछ रही हैं, ‘हम जिस फेमस इंडियन एक्टर से कुछ साल पहले मिले थे उनका नाम क्या है?’ हुमा ने इस मेल के जवाब में लिखा है, ‘अमिताभ बच्चन।’ हालांकि लीक हुईं ई-मेल में इस बात का पता नहीं चल पाया है कि क्लिंटन आखि‍र किस संदर्भ में 74 साल के इंडियन मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बारे में पूछ रही हैं।

बड़ी मात्रा में लीक हुई हिलेरी क्लिंटन की ई-मेल को राष्ट्रपति पद के अभियान के लिए खतरे के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि चुनाव प्रकिया अब अपने अंतिम चरण में हैं। फिलहाल एफबीआई इसकी जांच में जुटी हुई है।

LIVE TV