अमेरिका पर भड़के तानाशाह, कहा- उत्तर कोरिया का है सबसे बड़ा दुश्मन

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग अमेरिका पर हमला करने से नहीं चूकते। किम अपने अजीबो-गरीब बयानों के लिए जाने जाते हैं। इसी बीच किम ने अमेरिका को लेकर एक और बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक अमेरिका उत्तर कोरिया का सबसे बड़ा दुश्मन है। यह खबर उत्तर कोरिया के एक समाचार वेबसाइट के माध्यम से दी गई है।  किम जोंग ने कहा कि उसके आंदोलन में अमेरिका सबसे बड़ी बाधा है। इसके साथ ही केसीएनए ने कहा कि उत्तर कोरिया परमाणु पनडुब्बी का परीक्षण करने की भी योजना बना रहा है। 

अमेरिका में चुने गए नवनिर्वाचि राष्ट्रपति जो बाइडेन को किम ने अभी तक बधाई नहीं दी। दुनिया के लगभग सभी देशों ने उन्हें बधाई दे चुके हैं। आपको बता दें कि किम के डोनाल्ड ट्रंप से बेहतर संबंध रहे। ट्रंप कई बार किम से मुलाकात भी कर चुके हैं। वहीं मौका मिलने पर ट्रंप उनकी तारीफ भी करते रहे हैं। इसलिए ट्रंप की हार पर उनका दुखी होना लाजिमी माना जा रहा है।

LIVE TV