अमेरिका ने हवाई में मिसाइल रक्षा प्रणाली का परीक्षण किया

होनोलुलु| अमेरिका ने हवाई में सफलतापूर्वक मिसाइल का परीक्षण किया है। बैलिस्टिक मिसाइलों से बचाव के लिए यह अमेरिका का ताजा-तरीन कदम है। सीएनएन ने अमेरिकी मिसाइल रक्षा एजेंसी के हवाले से बताया कि हवाई में अमेरिकी नौसैनिकों ने मंगलवार को एजिस एशोर सिस्टम का इस्तेमाल कर जमीन से दागी गई इंटरसेप्टर मिसाइल के जरिए इंटमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल को सफलतापूर्वक रोक दिया।

MISSILE

एजेंसी के मुताबिक, इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल को अमेरिकी वायुसेना सी-17 ने हवाई से हजारों मील दूर से लॉन्च किया था।

\वर्कआउट के बाद अगर खा ली ये दवाएं तो समझो मौत पक्की

मिसाइल डिफेंस एजेंसी के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सैम ग्रीव्स ने बयान में कहा, “आज हमने सफलतापूर्वक इसका परीक्षण किया है। इस सिस्टम को अमेरिका, उसकी सेनाओं, सहयोगियों और दोस्तों की बढ़ रहे बैलिस्टिक मिसाइल खतरों से रक्षा करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है।”

LIVE TV