अमेरिका ने दे डाली पाकिस्तान को नसीहत, नहीं सुधरे तो चढ़ाई कर देगा हिंदुस्तान

अमेरिकावाशिंगटन : कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है। इस मसले को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने की पाकिस्तानी रणनीति को अमेरिका ने फिर से झटका दिया है। अमेरिका के इस बयान के बाद भारत को पाक से सख्ती से निपटने का बल जरूर मिलेगा।

इस बारे में पाकिस्तान को उसने इस समस्या का समाधान भारत के साथ मिलकर निकालने की नसीहत दी है। अमेरिका की यह टिप्पणी कश्मीर मामले को संयुक्त राष्ट्र में उठाने की पाकिस्तान की कोशिशों के बीच सामने आई है।

अमेरिका भारत के साथ

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने शुक्रवार को कहा कि “हमने पहले भी कहा है कि भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय स्तर पर इस मामले को सुलझाएं। अब भी हमारे इस रूख में कोई बदलाव नहीं आया है। उनसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर मसला उठाने की पाकिस्तान की कोशिशों के संबंध में सवाल पूछा गया था”।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि वह इस साल संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते समय कश्मीर मसले को उठाएंगे। इस मसले पर उन्होंने 20 से अधिक विशेष दूत नियुक्त किये हैं, जो अमेरिका समेत पूरी दुनिया की यात्रा कर रहे हैं। हालांकि कश्मीर को द्विपक्षीय मामला बताते हुए संयुक्त राष्ट्र और यूएस कई मौकों पर दखल देने की पाक की मांग ठुकरा चुके हैं।

LIVE TV