अमेठी में सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर दी जान, कारण का नहीं हुआ खुलासा

REPORT – LOKESH TRIPATHI/AMETHI

कहते हैं  मनुष्य परिस्थितियों का दास होता है उन्हीं परिस्थितियों से लड़ते-लड़ते जब वह हार जाता है तो कहीं ना कहीं निराशा और हताशा का भाव उत्पन्न हो जाता है। जिससे कम ही लोग बाहर निकल पाते हैं। ऐसा ही एक मामला अमेठी जनपद के पीपरपुर थाना अंतर्गत रामगंज त्रिशुंडी में देखने को मिला है।

जवान ने की आत्महत्या

जहां पर सीआरपीएफ के ग्रुप केंद्र में तैनात एक जवान ने अपनी ही सरकारी इंसास राइफल से ख़ुद को गोली मार कर अपनी जीवन लीला खत्म कर लिया है। घटना के बाद सीआरपीएफ और अमेठी की पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन किया है।

हालांकि की जवान के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है किंतु अभी तक इस सुसाइड नोट को अधिकारियों ने सार्वजनिक नहीं किया है जिससे अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले इस वीर ने आखिर यह कदम क्यों उठाया और आत्महत्या क्यों की?

आपको बता दें की पूरा मामला जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के रामगंज त्रिशुंडी में बने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के ग्रुप केंद्र से जुड़ा है। जहां पर आज उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रुप केंद्र में कार्यरत व तैनात जवान संतोष कुमार उपाधयाय ने अपनी इंसास राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया।

गोली की आवाज सुनकर जब तक साथी जवान वहां पहुंचते तब तक संतोष दम तोड़ चुका था। आनन फानन में इसकी सूचना सीआरपीएफ के उच्च अधिकारियों के साथ पुलिस के अधिकारियों को दी गई।

आगरा में बुलंद अपराधियों के हौसले, खाली पड़े घर से 50 लाख की चोरी

सूचना पर पहुंचे अमेठी के पुलिस उपाधीक्षक पीयूष कांत राय ने बताया कि संतोष कुमार उपाधयाय ग्राम बिचौली थाना भिंड जिला भिंड मध्यप्रदेश का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि संतोष अपनी इंसास रायफल से गोली मार ली इसमें पुलिस द्वारा पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। मृतक के पास से सुसाइट नोट मिला है परिजन को सूचना दे दी गई है और वह आ रहे है। आत्महत्या का कारण अभी अस्पष्ट नही हो रहा है सुसाइट नोट मिला है परिजन आ जाये तब बात होती है।

LIVE TV