अमेजन से फर्जी प्रोडक्ट को बेचने वाले जालसाज अरेस्ट, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट — शिवा शर्मा

लखनऊ – राजधानी में नामी कंपनियों के प्रोडेक्ट को अमेज़न से मंगवाकर फ्राड करने वाले 2 शातिर जालसाजों को हजरतगंज की साइबर क्राइम सेल और गौतम पल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में प्रोटीन पाउंडरऔर कम्पनी के होलेग्राम बरामद किया है।

आरोपी अब तक राजधानी सहित राजस्थान, जयपुर, दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड और भारत के कई अन्य राज्यो में भी फर्जीवाड़े को अंजाम दिया हुआ है। आरोपियों ने अमेजन से करीब 3 करोड़ की जालसाजी को अंजाम दिया हुआ है।

टेक पास सोहित और आईटीआई पास कर चुके राहुल अपना ज्ञान साइवर क्राइम में लगाकर महज 3 महीने में करोड़पति बन गए। नामचीन कम्पनियों को करोड़ों का चूना लगाने वाले दोनो शातिर पहले अमेज़न से कीमती सामान ऑन लाइन मंगवाते थे डिलीबरी आने के बाद प्रोटीन पाउडर निकालकर आटा भर के ऑर्डर कैंसिल कर देते थे।

इससे उनके अकाउंट में रुपए भी वापस आ जाते थे और कीमती सामान सस्ते दामों में बेच देते थे.. जिसके लिए ये पहले किराए का मकान लेते बाद में फर्जी तरीके से सिम कार्ड हासिल कर फर्जी ईमेल ईजाद कर इस फर्जीवाड़े को अंजाम देते थे।

मंदी के दौर में भारत को मिला एक और बड़ा झटका , कम हुआ विकास दर का अनुमान…

राजस्थान के रहने वाले ये जालसाज लखनऊ में आलमबाग इलाके में किराए पर रहकर इस जालसाजी को अंजाम दे रहे थे। जिसके बाद अमेजन प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने fir दर्ज कर दोनों को धर दबोचा। ये आरोपी उत्तर प्रदेश के तमाम शहरो के साथ ही अन्य स्टेट में इसी तरह से जालसाजी कर ब्रांडेड महंगे प्रोडक्ट मंगा लगातार अमेजन कम्पनी को करोड़ो का चूना लगा रहे थे।

LIVE TV