शाह ने बुलंद की आवाज… यूपी में बनेगी भाजपा सरकार, नहीं टिकेगा कोई भी दावेदार

अमित शाहगोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में गोरखपुर के विजय चौक पर रोड शो का समापन हो गया। यहां शाह ने यूपी के विकास और सुरक्षा के लिए लोगों से भाजपा सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने यहां बीते पांच चरणों में भाजपा की सफलता का भी दावा किया।

अमित शाह का दावा…

उन्होंने कहा कि अभी तक के संकेतों के आधार पर प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। छठे और सातवें चरण के बाद बहुमत में और भी ज्यादा इजाफा हो जाएगा।

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने सपा सरकार को कुनबे की सरकार बताते हुए कहा कि अखिलेश राज में गुंडे एवं माफिया खूब फले-फूले। प्रदेश का विकास ठप हो गया। केंद्र द्वारा दिए गए धन का बंदरबांट कर लिया गया।

उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि जनता अपने वोट की ताकत से ऐसी सरकार को हटाए जिसने उसे पांच साल तक लूटा है।”

ख़बरों के मुताबिक़ शहर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के रोड शो से पहले प्रशासन ने बीजेपी के झंडे और पोस्टर उतरवा दिए। पुलिस का तर्क था कि चुनाव आयोग से इसकी इजाजत नहीं है।

जिसके बाद पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प शुरू हो गई। लोगों का कहना था कि ये झंडे और पोस्टर नहीं उतारे जा सकते। इस बीच एक और समस्या नही देखने को मिली जब रोड शो में आगे रहने को लेकर भाजपा के ही दो कार्यकर्ता आपस में भीड़ गये।

माहौल की गर्मी को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और मामले को शांत कराया। हालाँकि, इस बीच कुछ कार्यकर्ताओं को हल्की चोटे आने की भी खबर मिली है।

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन के बीच-बचाव के बाद वे शांत हुए। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि रोड शो के कार्यकर्ताओं के सख्ती से न पेश आए।

LIVE TV