
देश के पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के खास मौके की तैयारी पहले से जोरो शोरो से हैं. वहीं देखा जाये तो इसकी शुरुआत ब्जेपी के अध्यक्ष गृहमंत्री अमित शाह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पहुंचकर मरीजों से मुलाकात कर फल वितरण किये हैं.
खबरों के मुताबिक इस दौरान अमित शाह के साथ पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. जहां इस दौरान अमित शाह और जेपी नड्डा ने एम्स में सफाई अभियान भी चलाया. उनके साथ केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और दिल्ली के विधायक विजेंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे.
बाराबंकी में मिली स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी इंटेलिजेंस टीम
जहां 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है. इस मौके पर पार्टी ने 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाने का फैसला किया है. अमित शाह ने एम्स में मरीजों का हालचाल जानकर और उन्हें फल देकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की.
दरअसल अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा और गरीबों के लिए काम करने के लिए समर्पित कर दिया है. लेकिन इसलिए पार्टी ने फैसला किया है कि उनके जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाए.