हर तरफ जलवा ही जलवा, जब रैम्प पर उतरी अमिताभ बच्चन की बेटी
मुंबई : बॉलीवुड की चकाचौंध सभी को अपनी ओर खींचती हैं, तो इस चकाचौंध से स्टार किड्स कैसे दूर रह सकते हैं. जाने-माने एक्टर्स के बच्चे भी बॉलीवुड में अपना करियर बना चुके हैं और कुछ इस लाइमलाइट में आने की तैयारी में हैं. लेकिन इनमें से कुछ स्टार्स के बच्चे इस लाइम लाइट से हमेशा दूर रहे हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन नंदा भी बॉलीवुड से दूर रही हैं. लेकिन ग्लैमर से भरी दुनिया ने श्वेता को भी आखिर अपनी ओर अट्रैक्ट कर ही लिया.
यह भी पढ़ें; फरहान, अर्जुन और रणबीर हुए फिसड्डी, बॉलीवुड की ये हॉट बाला बनी रॉकस्टार
श्वेता ने एक इवेंट में रैम्प वॉक किया.
श्वेता ने डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के शो में शो-स्टॉपर बनी.
अमिताभ की बेटी की ड्रेस
उन्होंने सफेद रंग की ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस में श्वेता ग्लैमरस लग रही थीं.
यह भी पढ़ें; शाहरुख़ को बेटी सुहाना की है फिक्र, उसके होठों पर किसी का चुम्बन बर्दास्त नहीं, काटने को हैं तैयार
इस मौके पर अमिताभ, जया और अभिषेक भी मौजूद दे थे, जो श्वेता को मोटिवेट कर रहे थें.
हालांकि, इस फंक्शन में ऐश्वर्या नदारद रहीं.
इस शो में अमिताभ के अलावा जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, करन जौहर, सोनाली बेंद्रे समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पहुंचे.