अभूतपूर्व संकट में हमारी काशी ने डटकर मुकाबला किया : पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में अन्न सेवियों से संवाद किया। इस दौरान पीएम खुद बनारसी अंदाज में नजर आए। संवाद में सबसे पहले पीएम ने हर-हर महादेव बोला। इसी के साथ उन्होंने कहा कि काशी की पुण्य धरती के आप सब पुण्यात्मा लोगन के प्रणाम हो। इसके बाद उन्होंने विभिन्न संस्थाओं के साथ संवाद स्थापित किया।

अपने संवाद के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भगवान भोले शंकर का आशीर्वाद ही है कि काशी इस संकट काल में भी उम्मीद और उत्साह से भरी हुई है। भले ही इन दिनों लोग बाबा विश्वनाथ के धाम नहीं जा पा रहे हों और मानस मंदिर, दुर्गाकुंड, संकटमोचन में सावन का मेला न लग पा रहा हो, लेकिन फिर भी इस संकट में हमारी काशी ने डटकर मुकाबला किया है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट के गंघाधर उपाध्याय, HDFC बैंक वाराणसी के सर्किल हेड मनीष टंडन, सेंट्रल सिंधी पंचायत के पूर्व महामंत्री समाजसेवी सुरेंद्र लालवानी, राष्ट्रीय रोटी बैंक की अध्यक्ष पूनम सिंह आदि से संवाद कर अनुभव साझा किया।

LIVE TV