अभिनेत्री पायल घोष ने पीएम से मांगी मदद,पायल घोष का बड़ा आरोप ये माफिया गैंग मुझे मार डालेगा

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष सुर्खियों में बनी हुई हैं। पायल घोष लगातार सरकार से मदद की अपील कर रही है। वहीं अब एक्ट्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। आपको बता दें,  पायल घोष ने हालीं में एक ट्वीट के माध्यम से पीएम मोदी से मदद की अपील की है।

ट्वीट में पायल ने पीएमओ और महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा को टैग करते हुए लिखा,  ‘ये माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे सर और रेखा शर्मा मैम और मेरी मौत को सुसाइड या कुछ और बता डालेंगे।’ ये ट्वीट करने के कुछ घण्टे बाद एक्ट्रेस ने एक और ट्वीट किया , जिसमें उन्होंने एक बार फिर पीएम मोदी, पीएमओ, गृह मंत्रालय और गृह मंत्री अमित शाह को टैग किया।

 इस ट्वीट में पायल ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है कि वे सुशांत की तरह मेरे मरने का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई है, और मेरी मौत बॉलीवुड के अन्य अभिनेताओं की तरह एक रहस्य बन कर रह जाएगी।’

LIVE TV