
मुंबई। बॉलीवुड स्टार्स
अपने फेसबुक पर हुए झगड़े से ख़बरों में छाए हुए हैं. दरअसल बीते दिन खबर आई थी कि अभय ने फेयरनेस क्रीम्स के खिलाफ फेसबुक पर मोर्चा खोल दिया था. इस मोर्चे में उन्होंने फ़िल्मी हस्तियों पर सीधा वार किया. जिसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री में इसे लेकर बहस शुरू हो गई है. अभय ने फेयरनेस क्रीम्स को रंगभेद का प्रतीक बताते हुए इनका विज्ञापन करने वाले अभिनेताओं को आड़े हाथों लिया है.
अभय ने अपने फेसबुक पोस्ट्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण, विद्या बालन, सोनम कपूर, जॉन अब्राहम और शाहरुख खान फ़िल्मी सितारों नाम और फोटो के साथ पोस्ट किया. अभय के पोस्ट को देख अभिनेत्री सोनम कपूर ने उनकी बहन ईशा देओल की भी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उस पर अभय की प्रतिक्रिया मांगी थी, उन्होंने ने अभय से पूछा कि उन्होंने अपनी सिस्टर को क्यों नही मेंशन किया. सोनम के इस तरीके ने उनका मजाक बना दिया. जिसके बाद उन्होंने अपना पोस्ट हटा दिया.
अभय देओल और सोनम कपूर के बीच सोशल मीडिया में हुई लड़ाई से अनिल कपूर ख़ुद को दूर कर लिया. अनिल का कहना है कि सोनम अपने मेटर खुद बेहतर तरीके से हैंडिल कर सकती है. वो इस काफ्फी समझदार है. अनिल कपूर ने बेटी सोनम के नेशनल अवॉर्ड में स्पेशल रिकग्निशन मिलने पर ख़ुशी ज़ाहिर की. उन्होंने कहा ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि नीरजा को बेस्ट फ़िल्म का अवॉर्ड और सोनम को स्पेशनल मेंशन मिला।




