अब Offline रहकर भी कर सकेंगे पैसों का लेनदेन, NPCI ने जोड़ी सुविधा

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बीते दिन यानी बुधवार को RuPay कार्ड में एक अहम बदलाब किया है। इस बदलाब के बाद उन उपभोक्ताओं को लाभ मिल सकेगा जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं होती य वो जहां रहते हैं वहां इंटरनेट काम नहीं करता। बता दें कि रूपे कार्ड में एक ऐसी सुविधा को जोड़ दिया गया है जिसके कारण अब आप ऑफलाइन भी होकर जरुरी लेनदेन कर सकेंगे। इसी के साथ इसे और भी ज्यादा सुविधाजन बनाने के लिए वॉलेट की पेशकश की गई है।

यदि बात करें एनपीसीआई तो उसने जानकारी देते हुए बताया कि, रूपे के सभी कार्डधारक सीमित नेटवर्क वाले क्षेत्रों में पीओएस (बिक्री के केंद्रों) पर संपर्करहित ऑफलाइन भुगतान अब कर सकेंगे और रूपे कॉन्टेक्टलेस के रूप में वॉटेल की अतिरिक्त सुविधा से रोजमर्रे का खुदरा लेनदेन किया जा सकता है। अपने एक बयान में ने कहा कि, इन अतिरिक्त सुविधाओं से रूपे कार्डधारक के लिए लेनदेन के अनुभव बेहतर हुए हैं। एनपीसीआई ने कहा कि रूपे एनसीएमसी कार्ड के साथ ग्राहक तेजी से लेनदेन के लिए धन संग्रहित कर सकते हैं और कमजोर कनेक्टिविटी होने पर भी लेनदेन कर सकते हैं।

LIVE TV