अब सिर्फ एक हज़ार में आप कर सकते हैं यूरोप की यात्रा , जाने कैसे…

आज के समय में हर कोई छुट्टी मनाने बाहर जाते हैं. लेकिन कुछ लोग अपना कम बजट के कारण बहार नही घूम सकते हैं. देखा जाये तो अधिकतर लोग अपने शहर में ही रह कर छुट्टियां माना लेते हैं.बतादें कि हम आपके लिए कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपका यूरोप जाने का सपना सच हो सकता है। वो भी कुछ हजार रुपये में। तो आइए जाने वो क्या करके सही बजट में यूरोप की यात्रा की जा सकती है।

 

वहीं यूरोप जाने का सबसे सही समय है मई से लेकर जुलाई तक का। इस समय पेरिस से लेकर एम्सटर्डम तक पूरे यूरोप का मौसम बहुत ही अच्छा होता है और आप अपने जेब पर बिना कोई अतिरिक्त बोझ डाले आसानी से घूम सकते हैं।

शर्मसार ! एक नही बल्कि आठ – आठ लोगों ने महिला को बनाया अपनी हवस का शिकार…

जहां यूरोप में बहुत सारी जगह हैं लेकिन अगर आपको केवल प्रसिद्ध जगह पर घूमना है तो सबसे सही होगा कि आप पहले से ही प्लान कर ले कि कहां घूमना है। क्योंकि जिन जगहों पर जाने के लिए आसानी से बस और फ्लाइट मिल जाती है वहां पर कम खर्च में आराम से सैर कर सकते हैं।एम्सटर्डम, ब्रुसेल्स, पेरिस, मिलान इन सब जगहों की यात्रा बजट में रहेगी।

यूरोप घूमने से पहले ही शैंगेन वीजा बनवाना पड़ता है। इस वीजा की कीमत एक व्यक्ति के लिए करीब 4400 रुपये होती है। इसके साथ ही ट्रेवेल इंश्योरेंस के लिए एक हजार से ज्यादा नहीं खर्च करना चाहिए।

दरअसल जब कभी भी यूरोप जाने की प्लानिंग करें तो देख लें कि कौन सी फ्लाइट आपके बजट में हैं। क्योंकि बहुत सारी फ्लाइट एक दो जगह का स्टे लेकर कम पैसे में यूरोप पहुंचाती हैं। मई जून के महीने में कई सारी फ्लाइट आपको तीस हजार रुपये तक मिल जाएंगी।यूरोप में अगर किसी होटल में ठहरना हो तो बहुत महंगा पड़ जाएगा इसलिए आप किसी हॉस्टल में रुक सकते हैं। इन हॉस्टलों की कीमत आपके बजट में होगी और ये बहुत ही साफ-सुथरे होते हैं।

 

LIVE TV