अब नहीं सुनाई देगी बिग-बी की आवाज वाली कॉलर ट्यून? हाई कोर्ट में याचिका दायर

भले ही देश में कोरोना की वैक्सीन बन गई हो लेकिन अभी भी कोरोना महामारी का संकट दूर नहीं हुआ है। जब तक इसकी वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हमें इस से सिर्फ हमारी सावधानी ही बचा सकती हैं। यह सावधानी बिना किसी जागरुकता के हम नहीं सीख सकते। जिसके कारण सरकार के साथ कई अभिनेता लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरुक करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड के बिग-बी यानी अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं। बिम-बी ने इस घातक परिस्थितियों में भी लोगों का साथ नहीं छोड़ा व लागातार जागरुकता फैलाने में लगे रहे।

अमिताभ बच्चन की आवाज इन दिनों हर कानों तक फोन के माध्यम से पहुंच रही है। बता दें कि जागरुकता फैलाने के लिए कॉलिंग ट्यून का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसमें अमिताभ बच्चन अपनी आवाज में कोरोना से बचाव के तरीके बताते हैं। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज में सुनाई दे रही कोरोना कॉलर ट्यून को हटाने की मांग की जा रही है। जिसको लेकर दिल्ली की उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर कर दी गई है।

LIVE TV