अब दूसरे देशों के लिए भी खरीदी जाएगी कोवैक्सीन, 8.1 लाख डोज का आर्डर देगी सरकार

वैभव कुमार सिंह। भारत सरकार ने अब दूसरे देशों को भी कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा कर दी है। वहीं सूत्रों के अनुसार अब भारत सरकार,भारत बायोटेक से कोवैक्सीन 8.1 लाख डोज खरीदेगी। इन टीकों के डोज सरकार विभिन्न देशों में तक पहुंचाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को विदेश मंत्रालय से भारत बायोटेक से संपर्क साधने को कहा है। गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण का महाभियान जारी है। जिसके बीच अन्य देशों ने भी भारत से संपर्क किया है जिसको लेकर देश मदद के लिए हाथ बढ़ाने को तैयार दिख रहा है।

आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय विभिन्न देशो को भारत बायोटेक की 8 .1 लाख डोज मुहैया करेगी। इसी बीच मंत्रालय द्वारा जारी ज्ञापन में बताया गया हैं की भारत बायोटेक लिमिटेड भारत को टीकाकरण अभियान के लिए भारतसरकार को एक करोड़ डोज मुहैया करा रही है। जो की बहुत बड़ी मात्रा में है बता दें की भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की एक डोज की कीमत 295 रुपये है। जो जीएसटी को हटा कर है। ज्ञापन में ये भी कहा गया हैं की विदेश मंत्रालय को वैक्सीन की डोज उक्त कीमत पर मुहैया कराई जाएगी। बता दें की सरकार के अपर सचिव जीके पिल्लई ने फार्मास्यूटिकल विभाग के सचिव और विदेश सचिव की बैठक में अपना पक्ष रखा। वैक्सीन को जल्द से जल्द मुहैया करने को कहा है।

LIVE TV