अब डॉक्टर्स ने बताया कि कैसे दोबारा शुरु कर सकते हैं कोरोना की वजह से थमे हुए खेल, जानें यहां…

वैश्विक महामारी कोविड-19 ने इस वक्त दुनिया में हाहाकार मचा रखा है. कई लोगों की जानें जा चुकी हैं और कई अभी भी जंग लड़ रहे हैं. ऐसे में दुनिया में होने वाले हर महत्वपूर्ण खेलों को रद्द या स्थगित कर दिया गया है. फिर वो चाहे ओलंपिक हो, आईपीएल हो, या अमेरिका की मशहूर बास्केटबॉल लीग NBA हो. लेकिन अब कुछ डॉक्टर्स ने इन थमे हुए खेलों को दोबारा शुरु करने पर सलाह दी हैं.

 

खेल

अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य एवं संक्रमण रोग विशेषज्ञ एंथोनी फोसी ने कहा है कि देश में पेशेवर खेल लीगों को दोबारा शुरू करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि खिलाड़ी खाली स्टेडियम में खेलें। वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ अमेरिका की लड़ाई में मदद कर रहे फोसी ने कहा कि खेलों की वापसी के लिए यह भी अहम है कि किसी विश्वसनीय दवा का परीक्षण हो और तेजी से इसके नतीजे मिलें।

हॉकी इंडिया ने लिया खेल में विकास लाने के लिए ये बड़ा फैसला, पढ़ें इस खबर में…

फोसी ने अमेरिका के स्नैपचैट शो ‘गुडलक अमेरिका’ पर खेलों की वापसी के संदर्भ में कहा, ‘ऐसा करने का एक तरीका है। कोई स्टेडियम में नहीं आए। जहां भी आप खेलना चाहते हो वहां खिलाड़ियों को बड़े होटलों में रखो। खिलाड़ियों को निगरानी में रखा जाए लेकिन प्रत्येक हफ्ते उनका परीक्षण किया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि वे एक दूसरे या अपने परिवारों को संक्रमित ना करें। उन्हें सत्र का खेल पूरा करने दें।’

 

खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह 14 साल पुराने बेसबॉल मैच देखकर थक गए हैं। इस बीच खबरें हैं कि बेसबॉल लीग 30 टीमों को एरिजोना या फिर एरिजोना और फ्लोरिडा में जुटाने पर विचार कर रही है और लीग ने खाली स्टेडियमों में मैच कराने का विकल्प खुला रखा है।

 

ईएसपीएन के एक संवाददाता ने तो यहां तक कहा है कि उसने सुना है कि एमएलबी अपना सीजन जापान में शुरू करने का प्रयास कर सकता है। एनएचएल कथित तौर पर उत्तरी डेकोटा में एक स्थल पर लीग शुरू करने पर विचार कर रहा है जबकि अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप के प्रमुख डेना वाइट ने संकेत दिए हैं कि वह इस मिक्स्ड मार्शल आर्ट लीग को निजी टापू पर कराने पर विचार कर रहे हैं।

 

LIVE TV