अब घर बैठे इन घरेलु नुस्खे से पाए अपनी सावली स्किन से छुटकारा , जाने कैसे…

हर लड़की सुन्दर दिखना चाहती हैं. चाहे वो सवाली लड़की हो या गोरी लड़की। बतादें कि अधिकतर रिसर्च में खुलासा हुआ हैं। कि सवाली लड़की अपनी स्किन को लेकर काफ़ी परेशान रहती हैं और वो गोरी होने के लिए पार्लर जाया करती हैं. लेकिन आज आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं जिससे अब आप घर बैठे ही सवाली से गोरी स्किन पा सकती हैं।

 

आज तक आपने टमाटर को सब्जियों में बहुत खाया होगा, लेकिन यह आपकी स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। इसमें भरपूर मात्रा में लाइकोपीन होता है, जो एक बहुत शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है। यह स्किन के ग्लो के साथ उसे डैमेज होने से भी बचाता है। सनबर्न का भी यह रामबाण इलाज है। आइए जानते हैं टमाटर से घर पर कैसे करें फेशियल।

खुशखबरी ! होम गार्ड के इन पदों पर निकली बम्पर भर्तियां , ऐसे करें आवेदन…

सबसे पहले क्लींजिंग करेंगे। इसके लिए टमाटर के गूदे और कच्चे दूध को मिलाएं और पूरे चेहरे और गर्दन पर कॉटन पैड की मदद से लगाएं। अब अगला स्टेप होगा स्क्रबिंग। इसके लिए आधा टमाटर लें और उस पर चीनी डालें। अब इस टमाटर और चीनी से स्किन पर धीरे-धीरे मसाज करें। ध्यान रखिए आपको नर्म हाथों से मसाज करनी है, वर्ना चीनी के दाने त्वचा को परेशान कर सकते हैं। दरअसल अब हम त्वचा को स्टीम देंगे। इसके लिए अगर आपके पास इलेक्ट्रिक स्टीमर है तो अच्छी बात है वर्ना एक बर्तन में पानी गर्म कर लें और तौलिए से चेहरे को 5 से 7 मिनट तक ढक कर स्टीम लें।

अब आखिर में हम चेहरे पर मास्क लगाएंगे। इसके लिए टमाटर का गूदा, चंदन पाउडर और शहद को मिलाकर मास्क तैयार कर लें। इसे लगभग 15 मिनट के लिए अपनी स्किन पर लगाएं। अब अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धोएं और अपने पसंदीदा मॉइस्चराइजर या एलोवेरा जैल को लगाएं।

 

 

LIVE TV