

मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को मल्टी फाइनैंसर ऑनलाइन कार प्लेटफॉर्म ‘Smart Finance’ को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी शुरुआती दौर में इस प्लेटफॉर्म को 30 शहरों में शुरू करने जा रही है। ये प्लेटफॉर्म मारुति सुजुकी की प्रीमियम रीटेल चेन Nexa के जरिए शुरू किया जाएगा। इस प्लेटफॉर्म की मदद से कंपनी सैलरीड कस्टमर्स को फोकस करेगी। कंपनी का लक्ष्य अपने मास मार्केट चेन Arena और कस्टमर बेस को इस वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही तक बढ़ाना है।
Maruti Suzuki India की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया है कि कंपनी न्यू नॉर्मल के दौरान संबंधित ग्राहकों को स्मार्ट फाइनैंस के जरिए वृहद फाइनैंस सॉल्यूशंस मुहैय्या करवाएगी जिसमें ग्राहकों को कार फाइनैंस करवाने के लिए कई सारे ऑप्शंस दिए जाएंगे।
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची आयुकावा ने बयान में कहा कि, “वर्तमान में NEXA वेबसाइट पर होस्ट किए गए स्मार्ट फाइनैंस प्लेटफॉर्म के तहत, हमने अपने ग्राहकों के लिए कस्टम क्यूरेट पर्सनल लोन प्रदान करने के लिए कई लोकप्रिय फाइनेंसरों के साथ भागीदारी की है। यह डिजिटल सेवा ईजी फाइनैंस विकल्प प्रदान करती है और यह लोन प्रोसेस के प्रत्येक चरण में पूरी तरह से पारदर्शी है।’