
नई दिल्ली। प्रिज़्मा फिल्टर के शौकीनों के लिए खुशखबरी। प्रिज़्मा ने अपने आईओएस ऐप के लिए वीडियो सपोर्ट आने का ऐलान कर दिया है। तस्वीरों की तरह ही इस ऐप्लिकेशन में वीडियो के लिए भी ऑफलाइन सपोर्ट मौज़ूद है। अभी प्रिज़्मा में 15 सेकेंड तक के वीडियो के लिए फिल्टर सपोर्ट मिलेगा। वीडियो के लिए ऐप में 9 तरह के फिल्टर इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
ऐप के डेवलेपर का कहना है कि ऐप में जल्द ही कई दूसरे फिल्टर भी जोड़े जाएंगे, अभी उन पर काम किया जा रहा है। प्रिज़्मा एंड्रॉयड ऐप में भी जल्द वीडियो सपोर्ट मिलने की भी उम्मीद है। डियो पर फिल्टर अप्लाई करने की स्पीड आपके डिवाइस पर निर्भर करेगी। और हार्डवेयर के हिसाब से यह स्पीड अलग-अलग हो सकती है।