अपग्रेड के बाद मारुति अल्टो K10 में आए ये बदलाव, देखें बढ़ी कीमतें

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने देश भर में अपने अल्टो के10 मॉडल की कीमत बढ़ दी है।कम्पनी ने एआईएस-145 सेफ्टी नार्म्स के तहत सेफ्सी फीचर्स को जोड़ने के बाद इस मॉडल की कीमत में वृद्धि की है। बता दें, बढ़ी हुई कीमतें गुरुवार से लागू होंगी।


कम्पनी ने अपने बयान में कहा, “अल्टो के10 अब एआईएस-145 सेफ्टी नार्म्स से लैस है। इससे इसे सभी वेरिएंट्स की कीमतों में वृद्धि की जा रही है। दिल्ली में इस मॉडल के वेरिएंट्स की कीमत 3.64 लाख रुपये से लेकर 4.44 लाख रुपये तक होंगी।”कम्पनी के मुताबिक देश के बाकी शहरों में इस मॉडल के वेरिएंट्स की कीमतें 3.75 लाख रुपये से लेकर 4.54 लाख रुपये तक होंगी।

नई कीमतें आज से लागू

कम्पनी ने अपने बयान में कहा, “अल्टो के10 (Alto K10) अब एआईएस-145 सेफ्टी नार्म्स से लैस है। इससे इसे सभी वैरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। दिल्ली में इस मॉडल के वैरिएंट्स की कीमत 3।64 लाख रुपये से लेकर 4.44 लाख रुपये तक होंगी।”

ये सेफ्टी मेजर जुड़े

कम्पनी के मुताबिक देश के बाकी शहरों में इस मॉडल के वैरिएंट्स की कीमतें 3.75 लाख रुपये से लेकर 4।54 लाख रुपये तक होंगी। नए सेफ्टी फीचर्स में ड्राइवर एअरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ल्‍ट सिस्टम और ड्राइवर एवं को-ड्राइवर सीट बेल्ट रीमाइंडर जोड़े गए हैं।

मार्च में वाहन बिक्री घटी

पुलिस ने धर-दबोचा ढोंगी बाबा अशोकानंद को, की थी लाखों की ठगी

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने कहा है कि बीते महीने देश में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 2.96 फीसदी घट गई। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (SIAM) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च में 2,91,806 यात्री वाहनों की बिक्री हुई।

LIVE TV