अनुपम खेर ने पीएम मोदी को दिया एक अनमोल तोहफा, ट्वीट कर साझा की अपनी खुशी

बॉलीवुड के दिग्गजों में से एक एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही  में अपनी ऑटोबायोग्राफी Lessons Life Taught Me Unknowingly  को  न्यूयॉर्क में रिलीज किया जिस मौके पर उनके दोस्त और मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर भी मौजूद थे. अपनुम के शो ‘निउ एम्सटरडम’ के सह कलाकार और उनके दोस्तों ने भी शिरकत की जिसको लेकर वे काफी खुश नजर आए. लेकिन उनकी खुशी की दूसरी वजह थी कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी ऑटोबायोग्राफी गिफ्ट की. ऐसे खास लम्हों की तस्वीरें उन्होंने ट्वीट कर साझा की जिसमें अनुपम खेर पीएम मोदी को अपनी ऑटोबायोग्राफी देते हुए पोज दे रहे हैं.

PM MODI ANUPAM KHER

 

फोटोज में अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा- ”सम्मानीय प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी जी, अपनी ऑटोबायोग्राफी Lessons Life Taught Me Unknowingly का कवर आपके साथ शेयर कर मुझे खुशी है. आपने हम जैसे लाखों लोगों को देश के लिए अपना बेस्ट देने की प्रेरणा दी है. उन सभी सीख के लिए धन्यवाद, जो लोगों को आपसे मिली है. जय हो और जय हिंद.”

लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस और जीआरपी की टीम ने जाँची सुरक्षा व्यवस्थाएं, चलाया सघन तलाशी अभियान

अनुपम खेर के ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने लिखा- ”जान कर या अनजाने में हम दोनों के पास ऐसा बहुत कुछ है जो एक-दूसरे से सीख सकते हैं. खुद को शिक्षित करने की प्रक्रिया कभी खत्म नहीं होनी चाहिए. हम सभी नई चीजों को सीखते और याद करते रहे. आपकी किताब के लिए शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि लोगों को आपके अनुभव को पढ़कर मजा आएगा.”

पीएम मोदी के रिएक्शन के बाद अनुपम खेर ने उन्हें शुक्रिया करते हुए लिखा- ”धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी जी आपकी शुभकामनाओं के लिए. मैं विनम्र और सम्मानीय महसूस कर रहा हूं.” बता दें, अनुपम खेर की जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही है. आज वे बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड और वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक है. पिछले दिनों एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा था कि अगर उनकी बायोपिक बनेगी तो ब्लॉकबस्टर रहेगी.

एक्टर ने कहा था-“मुझे लगता है मेरी बायोपिक सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होगी, लेकिन मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है. मुझे लगता है कि एक बायोपिक को प्रेरणादायक होनी चाहिए और मेरा जीवन कई तरह के ड्रामों से भरा हुआ है. रोमांस, कॉमेडी, असफलता, प्रेरणा, सफलता और असफलता के बाद फिर से सफलता मिली है.”

 

 

LIVE TV