अनुच्छेद 370 पर बोलीं स्वाती सिंह, कहा- ये हमारे घर का मामला है कोई और न बोले

रिपोर्ट- नफ़ीस अली

मैनपुरी-आज मैनपुरी पहुँची प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार महिला कल्याण स्वाति सिंह ने यहां पहुंचकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कश्मीर से धारा 370 और 35 A हटाये जाने के बाद पाकिस्तान द्वारा लगातार लगातार की जा रही बयान वाजी को लेकर कहा कि-ये हमारे घर का मामला है हमारे घर मे कोई दूसरा बोले ये हम बर्दास्त नहीँ करेंगे।

पाकिस्तान द्वारा की जा रही लगातार बयान बाजी से लगता है कि उसमें कहीं न कहीं बेचैनी है उन्हें अब ये लग गया है कि वो जो सपना देख रहे थे कश्मीर को लेकर वो अब कभी पूरा नहीं होगा।

हिंदी दिवस के मौके पर शहीद के परिवारों को किया गया सम्मानित, दिलाई गई शपथ

भारत को अगर कोई बुरी नजर से देखेगा तो भारत उसको जबाब देगा,भारत ने पूरी दुनियां को ये बता दिया है कि ऐसे लोगों से कैसे निपटा जाए।

LIVE TV