अनिल अंबानी को लगा तगड़ा झटका , बिकेगी रिलायंस कैपिटल की ये दो बड़ी कंपनियां

नई दिल्ली : रिलायंस कम्यूनिकेशंस के मालिक अनिल अंबानी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। रिलायंस कैपिटल की दो कंपनियां रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (RCFL) अब बिकने के कगार पर पहुंच गई हैं। जहां इन कंपनियों को क्रेडिट रेटिंग डाउनग्रेड होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।

 

anil

बता दें की रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड अब नई इक्विटी बेचकर फंड जुटाने की कोशिश करेंगी। इनकी होल्डिंग कंपनी रिलायंस कैपिटल सही दाम पर नए निवेशकों को मालिकाना हक देने के लिए राजी है।

 

लेकिन ये कंपनियां तीन हजार करोड़ रुपये तक जुटाने की कोशिश कर रही हैं। वहीं बीते छह महीनों में इन दोनों कंपनियों ने लगभग आठ हजार करोड़ रुपये के अच्छी क्वॉलिटी वाले लोन पोर्टफोलियो बेचे हैं।

 

जानें खसखस के बेहतरीन फायदे और औषधीय गुण

दरअसल इस संदर्भ में रिलायंस कैपिटल के सीईओ अमित बाफना ने कहा कि, ‘हम देश-विदेश के निवेशकों के साथ बातचीत कर रहे हैं और हमें एक से दो महीने में इक्विटी कैपिटल मिलने की उम्मीद है। कैपिटल मिलने से भविष्य में ग्रोथ हासिल करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही क्रेडिट रेटिंग फर्मों का भरोसा भी बढ़ेगा।

देखा जाये तो रिलायंस कैपिटल के पास आरसीएफएल में 100 फीसदी और आरएचएफएल में 50 फीसदी हिस्सेदारी है। नए निवेशकों को शेयर्स बेचने से यह हिस्सेदारी घटकर आधी या इससे कम हो सकती है। दोनों कंपनियों ने म्यूचुअल फंड्स, पेंशन फंड्स और इंश्योरेंस कंपनियों सहित निवेशकों को करीब आठ हजार करोड़ रुपये के बॉन्ड बेचे हैं।

 

 

 

 

LIVE TV