अधिवक्ता मारपीट याचिका में कोर्ट अपनाया सख्त रुख, दिया ये आदेश

रिपोर्ट – कान्ता पाल

नैनीतालः नैनीताल हाई कोर्ट ने 9 जुलाई को पौड़ी में हाई कोर्ट के अधिवक्ता के घर में घुसकर पुलिस द्वारा मारपीट करने के मामले में सुनवाई करते कोर्ट की एकलपीठ ने सख्त रुख अपनाते हुए एसएसपी पौड़ी से 19 अगस्त को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने को कहा है।

आपको बता दें पौड़ी निवासी अधिवक्ता राकेश कुंवर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि 9 जुलाई की रात 8:00 बजे के आसपास उनके घर में करीब 7 से 8 पुलिस वाले सहित शिकायतकर्ता मनमोहन रौतेला और कई अन्य लोग उसके घर में घुसकर उनकी मां और बहन के साथ मारपीट की।

इन लोगों के द्वारा उनके घर में आग लगाने की कोशिश की गई और उनकी मां और बहन के कपड़े भी फाड़ दिए और उनको जान से मारने की धमकी भी दी पुलिस उनको व उनके परिवार को कोतवाली उठा के ले गई।

वहीं घटना का विरोध करने पर कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा उनकी 79 साल की मां के पेट में लात घूंसे मारे जिसमे वो घायल हो गयी और गाली गलौज की, वहीं पुलिस के द्वारा उनके भाई को भी बहुत बुरी तरह मारापीटा गया जो गंभीर अवस्था में अभी दिल्ली एम्स में भर्ती है।

दिल्ली के बाद अब इस प्रदेश को मिलेगी फ्री बिजली, सरकार उठाने जा रही ये कदम

पौड़ी के कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दी है और कहा है कि अगर वह पौड़ी में दिखा तो उसे वह गोली मार देंगे वही याचिकाकर्ता ने यह भी कहा है कि पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है ।

LIVE TV