अज़रबैजान-आर्मीनिया की जंग जारी, दोनों देश के बीच हो रहा क्लस्टर बमों का इस्तेमाल

आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच गरमागरमी का माहौल बना हुआ है। इस कोरोना काल के कढ़ी घड़ी में भी दोनों देशों के बीच जंग जारी है। अजरबैजान के न‍शाने पर अब विवादित नागोरनो-काराबाख इलाके की राजधानी आ गई है। दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे पर तोपों से हमला कर रही हैं। बता दे कि दोनों देश एक-दूसरे के रिहाइशी इलाकों में हमले का आरोप लगाने के साथ क्लस्टर बम भी गिराए जा रहे हैं। आपको बता दें कि 27 सितंबर से जारी इस जंग में अब तक 266 लोग मारे जा चुके हैं जबकि इनमें 45 आम नागरिक भी शामिल हैं।

पश्चिमी मीडिया से मिली खबरों के मुताबिक, नागोर्नो-कराबाख के आवासीय इलाकों में क्लस्टर बमों से हमला किया जा रहा है। जबकी ऐसे बमों का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। वही राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि विवादित नागोर्नो-काराबाख़ इलाके को लेकर हुए भारी संघर्ष के दिनों के बाद इस क्षेत्र में ‘स्थिरता बहाल करने’ की उन्हें उम्मीद थी, लेकिन इसे अर्मेनियाई समुदाय के लोग चलाते हैं। मौजूदा युद्ध बीते कुछ दशकों का सबसे बुरा युद्ध माना जा रहा है।

LIVE TV