
देश लगातार कोरोना महामारी की मार झेल रहा है। कोरोना संक्रमण दिन पर दिन अपना विकराल रूप दिखाने पर तुला हुआ है। वायरस की दूसरी लहर भारत के लिए किसी काल से कम नहीं है। इससे अब तक लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हो चुके हैं वहीं हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। भारत की हालत कोरोना महामारी के कारण दिन पर दिन नाजुक होती जा रही है। इसी बीच भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। फिलहाल देश में मात्र दो वैक्सीन कंपनियों के टीकों से ही काम चलाया जा रहा है।

इसी बीच देश में एक और कंपनी के टीके जल्द ही लोगों को लगाए जाएंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी की दूसरी खेप भारत पहुंची है। जिसके बाद अब कोविशील्ड और कोवैक्सीन के साथ रूसी वैक्सीन भी लगाई जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले हफ्ते यह वैक्सीन आम नागिरकों के लिए बाजार में उपलब्ध हो सकेगी। स्पूतनिक-वी वैक्सीन की दूसरी खेप आज यानी रविवार को हैदराबाद पहुंची है। वैक्सीन के भारत पहुंचने के बाद रूसी राजदूत एन कुदाशेव ने इस वैक्सीन को रशियन-इंडियन वैक्सीन का नाम दिया।