“अगर हम घूस लेते हैं तो काम भी करते हैं”, सब- इंस्पेक्टर का अनोखा बयान

उत्तर प्रदेश की उन्नाव पुलिस ने घूसखोरी को लेकर अनोखा बयान दिया है। बीघापुर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी ने अनोखा बयान देते हुए कहा है कि ‘अगर पुलिस ने आपसे पैसे ले लिए और कह दिया कि काम करेंगे तो करेंगे और कोई भी विभाग चले जाओ, पैसा ले लेगा तो रुला देगा।’ सब इंस्पेक्टर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी आगे कहते हुए नजर आ रहे है कि ‘पुलिस से अच्छा कोई विभाग नहीं है, आज भी कोई सबसे ईमानदार है तो वह पुलिस है, अगर पुलिस ने आपसे पैसे ले लिए और कह दिया कि काम करेंगे तो करेंगे और कोई भी विभाग चले जाओ पैसा ले लेगा तो रुला देगा।’ सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी ने यह बयान पुलिसिंग की पाठशाला में दिया। बीघापुर के एक स्कूल में ‘पुलिसिंग की पाठशाल’ लगाते हुए सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी ने कहा, ‘आप यही देखिए मास्टर साहब लोग हैं, अपने घर में रहते हैं, पढ़ाते हैं, 6 महीना छुट्टी में कट जाती है, कहीं कोरोना आ गया तो साल भर आएंगे नहीं और हम लोग कोरोना आ गया तो भी ड्यूटी पर थे।’

LIVE TV