अगर रख रहे हैं घर में फटे-पुराने कपड़े तो हो जाएं सावधान!
घर में हम अक्सर फटी-पुरानी चीजें रख लेते हैं. कभी आलस के कारण पड़ी रहतीं हैं तो कभी ये सोचकर के आगे काम आ जाएंगे. लेकिन इन टूटी-फूटी वस्तुएं, कबाड़ या अनुपयोगी वस्तुओं को रखने से घर में नकारात्मकता फैलती है. आपकी निर्धनता का एक ये भी कारण बन सकता है. वास्तुशास्त्र में ऐसा बताया गया है कि ऐसी वस्तुएं नकारात्मक ऊर्जा का निर्माण करने में सहायक होती हैं.
इसी के साथ अक्सर लोग घरों की अलमारी या दीवान में फटे-पुराने कपड़ों की एक पोटली रखते हैं और वहीं कुछ लोग जो कपड़े अनुपयोगी हो गए हैं उनको कबर्ड या अलमारी के निचले हिस्से में रख छोड़ते हैं. यह सब गलत होता है क्योंकि इनकी वजह से घर में निर्धनता आती है. वहीं फटे-पुराने कपड़ों या चादरों से भी घर में नकारात्मक मानसिकता और ऊर्जा का निर्माण होता है और इस तरह के वस्त्रों को किसी को दान कर देना चाहिए या इसका किसी और काम में उपयोग करना चाहिए.
Navratri 2019: ये बातें दे रहीं हैं इशारा कि आपके ऊपर है माता की कृपा दृष्टि
इसी के साथ कभी फटी बनियान, जांघिये या फटे कपड़े न पहने और टावेल भी आपका कहीं से फटा या पुराना नहीं होना चाहिए. कहा जाता है यह सभी निर्धनता का प्रतीक है और घर में यह गरीबी लेकर आते हैं. ऐसी ही कई और भी बातें हैं जो घर में निर्धनता लाती है और आप उनसे वाकिफ नहीं होते हैं.