अगर ये लक्षण आपके बच्चे में भी हैं तो सतर्क हो जाइये, हो सकता Corona Positive

कोरोना महामारी ने देश का हाल बेहाल कर दिया। जहां एक ओर कोरोना की दूसरी लहर का का प्रकोप थोड़ा कम हुआ हैं वहीँ दूसरी और एक्सपर्ट्स तीसरी लहर की आशंका जाता रहे हैं और माना जा रहा हैं कि इसमें सबसे अधिक बच्चे प्रभावित हो सकते हैं। फ़िलहाल बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन नहीं हैं इसलिए उनकी रक्षा करना ज़्यादा ज़रूरी हो जाता हैं। ऐसे में आपको अगर ये तीन लक्षण नज़र आए तो डॉक्टरों से संपर्क ज़रूर करे और जांच करवाने जैसे जरूरी कदम उठाने चाहिए।

Covid-19 second wave and children: What are the symptoms, what should  parents do - Coronavirus Outbreak News

ये लक्षण पर दे ध्यान
-पहला लक्षण है तेज बुखार होना। इसका मतलब है कि आप अपनी छाती या पीठ पर छूने पर गर्म महसूस करेंगे।
-दूसरा लक्षण है लगातार खांसी होना। इसका मतलब है कि एक घंटे से अधिक समय तक खांसी रहना, या 24 घंटे में 3 या अधिक बार खांसी के झटके आना। -तीसरा लक्षण है गंध या स्वाद की कमी। इसका मतलब है कि आपने देखा है कि आप कुछ भी सूंघ या स्वाद नहीं ले सकते हैं। या आपको सामान्य से अलग गंध या स्वाद आ रहा है।

कैसे करे बचाव
-बच्चों को घर से बाहर ले जाते समय मास्क पहनना न भूले।
-बहार से आकर बच्चों से तुरंत न मिलें। साथ ही घर पर आने वाले मेहमानों से भी बच्चों को दूर रखे।
-बच्चों को घर के बाहर न जानें दें। जैसे- किसी के घर, पार्क में खेलने आदि।
-बच्चों को समय-समय पर हाथ धोना और सैनिटाइज़ करना करना सिखाए।

LIVE TV