अगर जीवन में पानी है सफलता तो अपनाएं ये रंग, बदल देंगे आपकी किस्मत

अगर आपको भी अपने बिजनेस कुछ खास लाभ नहीं हो रहा है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। बिजनेस में अगर आप तरक्की पाना चाहते हैं तो अपने कार्य स्थल यानी ऑफिस या दुकान पर कुछ बदलाव करके कुछ बातों को ध्यान में रखकर बिजनेस औरो अपने कार्यों में सफलता पा सकते हैं। वहीं, वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कुछ रंगों का ध्यान रखकर आप अपने बिजनेस हो या नौकरी दोनों में सफलता हासिल कर सकते हैं।

Effective Upay To Get A Good And Successful Job - अच्छी जॉब और नौकरी में  सफलता पाने के लिए करें यह उपाय, जल्द मिलेगा फायदा | Patrika News

व्यापार के हिसाब से कराएं ऑफिस में रंग

  • वास्तु कहता है कि काले रंग का तत्व पानी है। अगर दक्षिण-पूर्व दिशा में थोड़ी मात्रा में काला रंग करवाया जाए तो ये बिजनेस के हिसाब से शुभ रहता है। इसके कारण बिजनेस में आ रही परेशानियां दूर होती हैं।
  • बिजनेस में बिल्कुल भी बढ़ोतरी नहीं होने पर दक्षिण-पूर्व दिशा के नीचे के हिस्से में थोड़ा काला रंग करवाने से फायदा होता है।
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप जूलरी (Jewellery) का बिजनेस कर रहे हैं, तो अपनी दुकान का रंग गुलाबी, सफेद और आसमानी में से करवाना चाहिए।
  • किराना स्टोर के लिए हल्का गुलाबी, आसमानी और सफेद में से कोई भी रंग चुन सकते हैं। माना जाता है कि ये रंग व्यापार में तरक्की और समृद्धि लाते हैं।
  • वहीं, अगर आप कपड़ों का बिजनेस करते हैं या फिर आपका बुटीक है, तो हल्का पीला रंग, हरा और आसमानी रंग का चुनाव करना बेहतर रहता है।
  • वहीं, स्टेशनरी विक्रेता को पीला, आसमानी और गुलाबी रंग करवाना चाहिए।
  • ये सभी रगं आपके जीवन में ऊर्जा लाते हैं इससे आप मानसिक रूप से मजबूत रहते हैं।
LIVE TV