अगर आप भी शिरडी जाने का है बना रहे मन, तो पढ़ लें ये खबर, लगाई गईं पाबंदियां

भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने चिंता बढ़ा दी है। इसके मामले अब यहां के राज्यों में तेज से बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए सभी राज्य सरकारे सख्त पाबंदियां लगाने में जुट गई है। कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू भी लगाया गया है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार ने भी पूरे राज्य में रात नौ से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है।

सरकार के इस फैसले के बाद शिरडी के श्री साई बाबा संस्थान ने भी रविवार को पाबंदियां लगाई है। श्री साई बाबा संस्थान ने कहा है कि रात में साई बाबा मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। इसके साथ ही रोज होने वाली सुबह और रात की आरती में भी श्रद्धालु शामिल नहीं हो सकेंगे। आरती के साथ-साथ मंदिर का प्रसादालय, कैंटीन सुविधा भी भक्तों के लिए बंद होगा। मंदिर कमेटी की वजह से सभी भक्तों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक सार्वजनिक जगहों पर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। वहीं, बंद जगहों पर होने वाले शादी समारोह में 100 लोगों और आउटडोर शादियों में 250 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है।

LIVE TV