अगर आप भी करते हैं facebook पर प्राइवेट चैट, तो रुकिए..एक बग की वजह से होना पड़ेगा शर्मसार..

यदि आप भी फेसबुक इस्तेमाल करते हैं और साथ ही फेसबुक मैसेंजर पर अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ चैटिंग करते हैं तो यह खबर आपके लिए है।

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भले ही फेसबुक की सिक्योरिटी को लेकर तमाम दावे करें, लेकिन सच्चाई यह है कि प्रत्येक कुछ दिन पर फेसबुक में कोई-ना-कोई बग आ ही जाता है।

ताजा मामला फेसबुक मैसेंजर में आए बग का है।

रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक मैसेंजर में एक ऐसा बग आया है जिसकी मदद से लोगों की चैटिंग पढ़ी जा सकती है।

अगर आप भी करते हैं facebook पर प्राइवेट चैट,

वहीं एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक ने इस बग को फिक्स कर दिया है।

दरअसल यह बग फेसबुक मैसेंजर के वेब वर्जन में आया था जिसकी मदद से कोई भी अन्य वेबसाइट आपकी चैटिंग पढ़ सकती थी।

फेसबुक मैसेंजर के इस बग की जानकारी साइबर सिक्योरिटी कंपनी Imperva ने अपने ब्लॉग में दी है।

इस गुड़िया का विडियो देखकर लोगों को हो रही गंभीर बीमारियाँ, कहीं आप भी तो नहीं हो रहे शिकार…

दरअसल इस सिक्योरिटी कंपनी ने फेसबुक मैसेंजर में जिस बग का पता लगाया था जिसकी मदद से क्रॉस साइट फ्रेम लीकेज (CSFL) के जरिए किसी भी यूजर्स की पूरी प्रोफाइल निकाली जा सकती थी।

बता दें कि पूरी दुनिया में फेसबुक मैसेंजर के यूजर्स की संख्या 1 अरब 60 करोड़ है।

LIVE TV