अगर आपके कानों में भी बजती हैं सीटी तो हो जाएं सावधान , बड़ी बीमारी को दे रहा है न्योता…

कभी – कभी  इंसानों के  साथ कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं जिसका उसे अंदाज़ा भी नहीं हो पता हैं।  वहीं देखा जाये तो कुछ मनुष्य के शरीर में अलग – अलग की तरंगे उत्पन्न होने लगती है । बतादें की अगर मनुष्य के कानों में अलग तरंग यानी सी जैसी आवाजे आने लगती हैं तो ये खतरे की निशानी मानी गयी हैं।

 

 

 

 

 

 

देखा जाए तो क्या आपके कानों में भी कोई आवाज गूंजती है? क्या कभी ऐसा लगता है, जैसे कि कोई सीटी बज रही हो? क्या कानों में बिना किसी कारण शोर सुनाई देता है? यदि आपका जवाब हां है, तो आपको सावधान होने की जरुरत है।

 

 

आइए  जानते हैं कि क्या है यह बीमारी –

 

सर्दियों के मौसम में घर पर मिनटों में बनाए मिर्च का स्वादिष्ट हलवा…

टिनिटस होने के कारण –
  • तेज आवाजों के संपर्क में आना ।
  • किसी फैक्ट्री या साउंड उपकरणों का शोर।
  • कान में वैक्स इकट्टा होना ।
  • कान की हड्डी का बढ़ना ।
  • उम्र बढ़ने के साथ श्रवण शक्ति क्षीण होना।

 

टिनिटस का उपचार –

 

  • कान को समय-समय पर साफ करते रहें।
  • अत्यधिक शोर वाले स्थान से दूरी बनाएं रखें ।
  • कानों को ढकने के लिए मास्क लगाना।
  • प्राकृतिक आवाजों वाले कुछ विशेष यंत्रों का प्रयोग ।
  • डॉक्टर से परामर्श लें और ड्रॉप व दवा लें।
LIVE TV