अगर आपके घर में भी हैं मनी प्लांट तो जरुर पढ़े ये खबर…

मनी प्लांट को घर में लगाते समय उसकी सही दिशा का ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक होता है। इसे कभी भी ईशान अर्थात उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए। घर में सही दिशा और स्थान पर मनी प्लांट को रखने से सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है और आपके घरों में शुख-शांति एवं आपसी स्नेह बना रहता है। घर में मनी प्लांट रखते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

– मनी प्लांट की बेलों को घर के फर्श पर फैलने नहीं देना चाहिए।

– घर के बाहर या पार्क में लगाने की बजाय मनी प्लांट को घर के अंदर रखने से ज्यादा लाभ होता है।

– मनी प्लांट के पौधे को मुरझाने नहीं देना चाहिए. यदि इसके पत्ते सफ़ेद हो रहें हो तो उसे नियमित रूप से छांटते रहें एवं उसमें प्रतिदिन पानी डालते रहें।

– घर के पूर्व-पश्चिम दिशा में भूल से भी मनी प्लांट के पौधे को न लगाएं अन्यथा आपके दाम्पत्य जीवन में तनाव पैदा होता है।

– घर में मनी प्लांट को आग्नेय कोण अर्थात दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना सबसे उचित माना जाता है। इस दिशा के देवता श्री गणेश हैं इसलिए यहां मनी प्लांट रखने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।

LIVE TV