लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यूपी चुनाव 2022 में मैनपुरी की करहल सीट से जीतने के बावजूद इस्तीफा दे सकते हैं। यदि अखिलेश ऐसा करते हैं तो यहां उपचुनाव होगा। अखिलेश के इस सीट से इस्तीफा दिए जाने के पीछे का कारण बताया जा रहा है कि वह 2024 के लोकसभा के चुनाव की तैयारी में जुटेंगे। गौरतलब है कि अखिलेश आजमगढ़ से सांसद हैं और यहां की जनता ने उन्हें 10 में से 10 विधानसभा सीटें दी हैं, ऐसे में अखिलेश वहां से सांसद बने रहेंगे।

वहीं इस लिस्ट में एक नाम और भी है। माना जा रहा है कि रामपुर से जीत हासिल करने के बाद आजम खां भी इस्तीफा दे सकते हैं। लोकसभा सांसद आजम खान ने रामपुर सदर से जीत हासिल की है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अखिलेश की तरह ही रामपुर से आजम भी इस्तीफा दे सकते हैं। जिसके बाद यहां से भी उपचुनाव होगा। रामपुर के सांसद मो. आजम खां भी विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं, ऐसे में उन्हें भी एक सीट छोड़नी पड़ेगी। हालांकि सूत्र यही भी कह रहे हैं कि आजम खां रामपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे सकते हैं। आजम ने इस बार का विधानसभा चुनाव जेल में रहकर ही जीता है। ऐसे में उनके द्वारा छोड़ी जाने वाली सीट पर भी उपचुनाव कराया जाएगा।